28 Views
जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज बन कर तैयार है, जिससे जल्द ही कटड़ा-श्रीनगर के बीच ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा । इस तरह श्रीनगर माता वैष्णो देवी मंदिर से जुड़ जाएगा । 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिज का उद्घाटन तो करेंगे ही, कटड़ा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे । इस तरह कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल का सपना आखिर पूरा हो ही गया। 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) के पूरा हो जाने से सबसे ज्यादा फायदा तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को होगा । इसका ट्रायल रन भी पूरा हो गया है.
पुल के निर्माण में भले ही 22 साल का वक्त लग गया हो, लेकिन कटरा श्रीनगर रेल रूट के शुरू होने के बाद कश्मीर घाटी अब देश के बाकी हिस्सों से रेल मार्ग से भी सीधे तौर पर जुड़ जाएगी. चिनाब ब्रिज न केवल दो पहाड़ों को जोड़ता है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के विकास और उसमें एक नए युग को भी जोड़ता है।
क्या है चिनाब पुल की खासियतें
-
सलाल बांध के पास बना चिनाब नदी पर यह पुल 1,315 मीटर ऊंचा है
-
पुल की मुख्य मेहराब की लंबाई 467 मीटर है
-
ये मेहराब 266 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति झेल सकती हैं
-
यह पुल ऊंचाई में एफिल टॉवर से भी ऊंचा है
-
यह नदी के तल से रेल स्तर तक कुतुब मीनार से लगभग पांच गुना ऊंचा है
-
पुल के निर्माण में 28,000 मीट्रिक टन से अधिक स्टील लगा है
-
359 मीटर ऊपर "विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल" है