अयोध्या राम मंदिर में 30 अप्रैल को होगी राम दरबार की स्थापना
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। वहीं जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर प्रथम तल के गर्भगृह में राम दरबार को स्थापित कर दिया जाएगा। जबकि जून महीने में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा । इसके बाद ही भक्त यहां दर्शन-पूजन कर सकेंगे । मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार के साथ-साथ परकोटा में 6 मंदिरों की स्थापना भी की जाएगी। इनमें गणपति जी, सूर्यदेव, शिवलिंग, मां भगवती, हनुमान जी और माँ अन्नपूर्णा के मंदिर होंगे। इसी क्रम में 15 अप्रैल के बाद जयपुर से इन मूर्तियों को अयोध्या लाने का कार्य शुरू होगा। जैसे-जैसे मूर्तियां पहुंचेंगी, उन्हें निर्धारित स्थानों पर रखा जाएगा।
इसके अलावा मंदिर परिसर के शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। सप्त मंडप में महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य मुनि, निषाद राज, शबरी और देवी अहिल्या की मूर्तियां स्थापित होंगी। ये सभी प्रतिमाएं सफेद मकराना मार्बल से तैयार की गई हैं जिनका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। अब मूर्तियों के श्रृंगार, वस्त्र और आभूषणों को तैयार किया जा रहा है।