बाबा बर्फानी की पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है। 38 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा 9 अगस्त को संपन्न हो जाएगी। यात्रा के लिए देश भर में 14 अप्रैल से यात्रियों का पंजीकरण शुरू हो रहा है। ये रजिस्ट्रेशन चार बैंकों की 533 शाखाओं में होगा। इनमें पंजाब नेशनल बैंक की 309 शाखा, जम्मू और कश्मीर बैंक की 91, यस बैंक की 34 और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की 99 शाखाओं में आप पंजीकरण करा सकते हैं। इस बार यह पंजीकरण बायोमेट्रिक तरीके से किया जाएगा।
पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को 150 रुपए फीस देनी होगी। साथ ही स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जरूरी है। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर बैंक, अस्पताल, चिकित्सा केंद्र और डॉक्टर्स की टीमों की जानकारी उपलब्ध करा दी है। यात्रा में 13 साल से कम उम्र के बच्चों, 70 साल से अधिक के बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को शामिल न होने की सलाह दी गई है ।