रहस्यमयी शिव मंदिर में बिना जड़ के सालों से अडिग खड़ा है एक पेड़
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक ऐसा रहस्यमयी शिव मंदिर है जो आज के युग में भी वैज्ञानिकों को चुनौती दे रहा है। मंदिर का नाम है जामेश्वर महादेव मंदिर। दरअसल, इस मंदिर की पत्थर की छत पर एक हरा भरा विशाल पेड़ खड़ा है । बताया जाता है कि यह पेड़ मंदिर निर्माण के समय का है । लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस पेड़ की जड़ों का किसी को पता नहीं । इसकी जड़े दिखाई भी नहीं देतीं, फिर भी बीते कई सालों से यह यूं ही अडिग खड़ा है । चाहे कितना ही आंधी-तूफान आए, इस पेड़ की एक भी डाल नहीं टूटती और न ही यह टस से मस होता है।
पुरातत्व विभाग की टीम ने भी इस मन्दिर की ऐतिहासिकता का पता लगाने की कोशिश की लेकिन इस पेड़ की प्रजाति और जड़ों का पता नहीं लगा सकी। गांववाले बताते हैं कि इस पेड़ के फलों के पकने के बाद इसमें से शिवलिंग के समान आकृति निकलती है। लोगों का तो यहां तक मानना है कि इस गांव में जब भी कोई विपत्ति आती है तो जामेश्वर महादेव ही गांव की सुरक्षा करते हैं।