Sanskar
Related News

उत्तराखंड चारधाम यात्रा : साइबर ठग हैं सक्रिय, ऑनलाइन बुकिंग में बरतें सावधानी

30 अप्रैल से उत्तराखंड की छोटी चारधाम यात्रा शुरू हो रही है । अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं । ये आंकड़ा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा है । वैसे, हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 20 काउंटर लगाए गए हैं । चूंकि ज्यादातर रजिस्ट्रेशन और होटल, कैब, हेलीकॉप्टर इत्यादि की बुकिंग लोग ऑनलाइन ही करवा रहे हैं इसलिए साइबर ठग भी बड़ी संख्या में सक्रिय हो चुके हैं । नकली वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर तीर्थयात्रियों को चूना लगाया जा रहा है जिसे देखते हुए सरकार ने सावधानी बरतने की अपील भी की है।

 

अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं तो हेलीकॉप्टर, होटल, कैब, हॉलिडे टूर पैकेज इत्यादि के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट्स का ही प्रयोग करें । अगर आपको हेली टिकट बुक करना है तो केदारनाथ धाम के लिए हेली टिकट बुकिंग के लिए www.heliyatra.irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं । दरअसल, साइबर ठग इनके नकली वर्जन बनाकर लोगों से पैसे ऐंठकर गायब हो जा रहे हैं और बेचारा तीर्थयात्री पुण्य कमाने के चक्कर में पापियों के जाल में फंस कर रह जा रहा है । सोशल मीडिया पर भी मिलने वाले सस्ते या स्पेशल पैकेज के झांसे में न आएं । दुर्भाग्य से, अगर आपके साथ ऐसी कोई धोखाधड़ी होती है या कोई घटना जानकारी में आती है तो cybercrime.gov.in  या फोन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत करें ताकि अपराधियों का पर्दाफाश किया जा सके।

 

30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री, 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे । आपकी यात्रा मंगलमय हो।