Sanskar
Related News

अयोध्या में बनेगा देश का पहला ‘फ्लोटिंग स्नान कुंड’

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद श्रद्धालुओं के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। अयोध्या आने वाले श्रद्धआलु सरयू नदी में स्नान के लिए भी जाते हैं जिससे घाटों पर दबाव बढ़ गया है। इसी को देखते हुए यहां फ्लोटिंग स्नान घाट बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे जहां लोगों को स्नान करने में सुविधा होगी वहीं घाट पर भीड़ प्रबंधन में भी आसानी होगी । खास बात यह है कि फ्लोटिंग घाट भारत में अपनी तरह का पहला प्रयास है और अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे बाकी तीर्थ स्थानों पर भी प्रयोग किया जाएगा।

 

यह कुंड आधुनिक, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होगा। इस बारे में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग भी वही करेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही अयोध्या के धार्मिक पर्यटन में नया आयाम जुड़ेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।