Sanskar
Related News

मंदसौर में अनूठा 'जहाज मंदिर' बनकर तैयार

मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले के सीतामऊ में बनकर तैयार हुआ भव्य 'जहाज मंदिर' देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजस्थान के 20 कुशल कारीगरों की देख-रेख में बने इस जैन मंदिर के निर्माण में लगभग 17 वर्षों का समय लगा। सैकड़ों मजदूरों ने अपने अथक प्रयासों से इस जैन मंदिर को जहाज की संरचना प्रदान की है। ये जैन मंदिर आस्था और कला का अद्भुत संगम है।

 

36 फीट चौड़े, 110 फीट लंबे और 40 फीट ऊंचे अनूठे जहाज मंदिर में कुल 12 छोटे मंदिर है। मंदिर में कई प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थलों की प्रतिकृति भी मौजूद है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान आदिनाथ व पार्श्वनाथ के साथ ही 6 अन्य देवी-देवता भी विराजमान है। मंदिर ट्रस्ट का दावा है कि इस जैन मंदिर में करीब 3 हजार साल पुरानी प्रतिमा है।

 

जैन मंदिर की भव्य संरचना को कमल की संरचना का आधार दिया गया है,  जो जैन धर्म में पवित्रता और दिव्यता का प्रतीक है। मंदिर की कलात्मकता और आध्यात्मिक महत्व के कारण दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए खिंचे चले आ रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह मंदिर जैन धर्मावलंबियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल के रूप में उभरेगा।