Sanskar
Related News

पलामू के बराही धाम में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर

झारखंड राज्य के पलामू जिले में विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर बनने जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए 14 मई को भूमि पूजन अनुष्ठान किया जायेगा। इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि दानदाताओं के सहयोग से करीब 5 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।

 

पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के चर्चित बराही धाम में विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर बनेगा। बराही धाम में 551 फीट ऊंचे मां दुर्गा के मंदिर और 151 फीट ऊंचे नवग्रह मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। बराही धाम परिसर में पहले से ही 105 फीट ऊंची दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है। स्थानीय निवासियों के अनुसार हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा और प्रतिमा लोकार्पण के लिए परिसर में महायज्ञ कराया जा रहा था कि इसी दौरान जमीन के नीचे से मां दुर्गा की प्रतिमा मिली । इसके बाद इस जगह पर भव्य दुर्गा मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया।

 

धाम में स्थापित दक्षिणमुखी हनुमानजी जी के दर्शन के लिए प्रतिदिन परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। हनुमान जी के दर्शन के लिए न केवल झारखंड से बल्कि बिहार, छत्तीसगढ़, उतर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों से भी श्रद्धालु बराही धाम पहुंचते हैं।