16 Views
18 मई को वैदिक विधि-विधान के साथ चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। पिछले वर्ष तक केवल सगर गांव से ही यात्रा का संचालन होता रहा है, लेकिन इस बार सगर के साथ ही गंगोल, ग्वाड़, सिरोली और कुंजौ-मैकोट गांव से होकर गुजरने वाले पुराने पैदल मार्गों से भी यात्रा का संचालन होगा। विशेष बात यह है कि सिर्फ 140 तीर्थयात्री ही प्रत्येक दिन रुद्रनाथ धाम जा सकेंगे। सभी गांवों से तीर्थयात्रियों का कोटा सुनिश्चित किया गया है।
उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य किया है। तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की वेबसाइट https://kedarnathwildlife.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। प्रत्येक दिन जो 140 तीर्थयात्री रुद्रनाथ धाम जाएंगे। उनमें से 35 यात्रीयों के लिए सगर, गंगोल, ग्वाड़, सिरोली व कुंजौ-मैकोट में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।