Sanskar
Related News

अहमदाबाद : जामनगर में बनेगा भव्य श्री परशुराम मंदिर

सौराष्ट्र का सबसे बड़ा परशुराम मंदिर का निर्माण जामनगर शहर के दरेड में किया जाएगा। दरेड एवं सामाजिक विकास ट्रस्ट की ओर से निर्मित होने वाले इस मंदिर की आधार शिला द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी संदानंद सरस्वती जी ने रखी। इस शुभ असवर पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ कई संत, महंत और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

 

तक्षशिला परशुराम धाम के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर 2 लाख 2000 वर्ग फीट के विशाल क्षेत्र में बनाया जाएगा। मंदिर की ऊंचाई 65 फीट रखी जाएगी और इसमें खूबसूरत नक्काशी की जाएगी। मंदिर के निर्माण में परशुराम की जन्मस्थली जानापाऊ (मध्य प्रदेश) से लाई गई पवित्र रज का उपयोग ईंट बनाने में किया जाएगा।