Sanskar
Related News

बाबा मंदिर में बांग्ला सावन की शुरुआत, भक्तों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

कर्क संक्रांति के शुभ अवसर पर भक्ति और उल्लास के साथ बांगला सावन का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ समेत शहर के सभी मंदिरों में बिल्वपत्र अर्पित कर भव्य प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की पूजा अर्चना करने और बिल्वपत्र की प्रदर्शनी देखने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं।

 

प्राचीन परंपरा के अनुसार विभिन्न समाज के लोगों ने पारंपरिक शोभा यात्राएं निकालकर मंदिरों की ओर प्रस्थान किया और मंदिर पहुंच कर बाबा को बिल्वपत्र अर्पित किए। शहर के प्रमुख मंदिरों में त्रिनेत्र जैसे दिखने वाले अनोखे पहाड़ी बिल्वपत्रों से आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई हैं। बिल्वपत्रों को चांदी, तांबे और स्टील के बर्तनों में सजाया गया है। जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या पहुंच रहे हैं। बांग्ला सावन का आयोजन 17 अगस्त की संक्रांति तिथि तक चलेगा।