15 Views
वर्षों से लोगों को जिस क्षण की प्रतीक्षा थी वह अब समाप्त हो रही है। बिहार में सीतामढ़ी के पुनौराधाम में नये और भव्य माता जानकी मंदिर का शिलान्यास होने वाला है । 8 अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम में मंदिर की आधारशिला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे और मुख्य अतिथि होंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। मंदिर के निर्माण पर 882.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
माता जानकी मंदिर का निर्माण अयोध्या श्रीराम मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा जिसका प्रारुप फाइनल कर लिया गया है। मंदिर निर्माण के लिए 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी अधिग्रहित की जा रही है। मंदिर का निर्माण नव गठित श्री जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम मंदिर न्यास समिति के देखरेख में किया जाएगा।