Sanskar
Related News

राम मंदिर की तरह बनेगा जानकी मंदिर, 8 अगस्त को शिलान्यास

वर्षों से लोगों को जिस क्षण की प्रतीक्षा थी वह अब समाप्त हो रही है। बिहार में सीतामढ़ी के पुनौराधाम में नये और भव्य माता जानकी मंदिर का शिलान्यास होने वाला है । 8 अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम में मंदिर की आधारशिला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे और मुख्य अतिथि होंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। मंदिर के निर्माण पर 882.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 

माता जानकी मंदिर का निर्माण अयोध्या श्रीराम मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा जिसका प्रारुप फाइनल कर लिया गया है। मंदिर निर्माण के लिए 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी अधिग्रहित की जा रही है। मंदिर का निर्माण नव गठित श्री जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम मंदिर न्यास समिति के देखरेख में किया जाएगा।

 

सीतामढ़ी के पुनौराधाम को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राजा जनक को यहीं भूमि जोतते समय सोने के घड़े में माता सीता जी मिलीं थीं। हल का फल जिसे सीत कहते हैं उससे टकराने के कारण जमीन में दबा वो कलश मिला, जिसमें कन्या थी, इसलिए उन्हें सीता नाम मिला । प्रत्येक वर्ष रामनवमी, सीता नवमी और अन्य धार्मिक अवसरों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगा। योजना के तहत मंदिर निर्माण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और आमदनी के नए अवसर मिलेंगे।