Sanskar
Related News

हरियाली तीज पर स्वर्ण हिंडोले में दर्शन देंगी बृषभानु नन्दनी

हरियाली तीज का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। ये त्यौहार सिर्फ श्रृंगार, झूले और महिलाओं से ही जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि इस दिन ब्रज की ठकुरानी श्री राधा रानी बरसाने में गृर्भगृह से बाहर आकर सफेद छतरी में भक्तों को दर्शन देने नीचे आती हैं। बरसाने के लोग राधा रानी को पुत्री मानकर सेवा करते हैं और लाड़ लड़ाते हैं। क्योंकि हरियाली तीज पर बेटियां पिता के आंगन में झूला झूलती है इसी भाव के साथ प्रियाजू के साथ यहां भी झूलन महोत्सव मनाया जाता है। बृषभानु नन्दनी इस दिन स्वर्ण हिंडोले में झूला झूलती हैं। हरियाली तीज से इस तेरह दिवसीय झूलन महोत्सव की शुरुआत होती है और इसका समापन रक्षा बंधन को होता है।

 

साल में 3 बार राधा रानी भक्तों को दर्शन देने गर्भगृह से बाहर आती हैं, और वो दिन है हरियाली तीज,  राधाष्टमी और फागुन की धुलेंडी। आपको बता दें कि वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर में भी ठाकुरजी भक्तों को सोने के हिंडोले में दर्शन देते हैं। माना जाता है श्री बांकेबिहारी के हिंडोले और राधारानी मंदिर में स्थित स्वर्ण हिंडोले का निर्माण सेठ हरगुलाल द्वारा लगभग 150 साल पहले करवाया गया था जिसमें उस वक्त साढ़े 8 क्विटंल चांदी और 1 क्विटंल सोने का इस्तेमाल हुआ था।