Sanskar
Related News

तीन ओर से पानी में घिरा महादेव मंदिर

राजस्थान के राजसमंद में प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा एक अनूठा मंदिर है जिसका नाम है पशुपतिनाथ महादेव मंदिर। ये मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है जिसके तीनों ओर तालाब का पानी घिरा रहता है। दूर से देखने पर तालाब की आकृति बिलकुल भारत के मानचित्र जैसी नजर आती है वहीं सामने अरावली पर्वतमाला की पहाड़ी हिमालय पर्वत की छवि प्रस्तुत करती है।

 

यही नहीं तालाब के बीच बनी पहाड़ी ओमकार के आकार जैसी दिखती है। साल 2004 में यहां महंत हरिदास ने शिवलिंग स्थापित किया था और उसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से भव्य मंदिर बनने के बाद 2016 में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में गणेश जी  मां अम्बे रानी राम दरबार हनुमान जी और नंदी महाराज के भी मंदिर हैं। 

:- रजत द्विवेदी