अलवर का अनूठा चंद्रेश्वर मंदिर, जहां 12 ज्योतिर्लिंग के होते है दर्शन
ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही भोले नाथ भक्त से प्रसन्न हो जाते हैं। यदि महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ हो जाएं तो सोचिए आपको भगवान शिव का,कितना आशीर्वाद प्राप्त होगा। एक ऐसा ही अलवर के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर हैं जहां सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ हो जाते हैं।
खास बात ये हैं कि यहां स्थापित 12 शिवलिंग में से 5 शिवलिंग अर्धनारीश्वर रूप में स्थापित हैं। इतिहासकारों के अनुसार 200 साल प्राचीन इस मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना अलवर के पूर्व महाराजा विनय सिंह ने कराई थी।