अखंड ज्योत के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या कोई ज्योत करीब 95 सालों तक लगातार जल सकती है। बात आश्चार्य चकित करने वाली हैं पर सच है। जी हां मध्य प्रदेश में खंडवा शहर के दादाजी धूनीवाले मंदिर में 1930 में जलाई गई ज्योत आज भी निरंतर जल रही है।
इस अखंड लौ को प्रज्वलित किया था बड़े दादाजी यानि श्री केशवानंद महाराज ने और जहां दादाजी ने ये लौ जलाई थी उसी स्थान पर बाद में दादीजी मंदिर की स्थापना हुई। जो आज करोड़ों लोगों की आस्था, तपस्या और शक्ति का केंद्र बन चुका है।