Sanskar
Related News

भक्त ने भगवान को भेंट की बंदूक

यूं तो भगवान को किसी वस्तु की जरूत नहीं लेकिन फिर भी भक्त भगवान को खुश करने या फिर मन्नत पूरी होने पर अपनी क्षमता के अनुरूप कुछ न कुछ भेंट करते हैं लेकिन इस मामले में राजस्थान के मेवाड़ का सांवलिया सेठ सबसे अलग है यहां भक्त भगवान को चांदी की मोटर साईकिल से लेकर आई फोन तक गिफ्ट करते हैं।

 

इसी कड़ी में एक भक्त ने भगवान सावंलिया सेठ जी को चांदी की बंदूक अर्पित की है सही सुना आपने चांदी की बंदूक। भक्त सांवलिया सेठ को अपना बिजनेस पार्टनर भी मानते हैं और इसी श्रद्धा से मंदिर में दान अर्पित करते हैं।