Sanskar
Related News

पुनौरा धाम : गृहमंत्री अमित शाह ने किया माता जानकी मंदिर का शिलान्यास

सीतामढ़ी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर का शिलान्यास किया। इस शुभ अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इसके साथ ही अमित शाह ने वर्चुअल रूप से अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम में देशभर से आए साधु-संत भी शामिल हुए।

 

माता जानकी मंदिर की आधारशिला रखने के लिए 21 तीर्थ क्षेत्रों की मिट्टी और 31 पवित्र नदियों का उपयोग किया गया। जबकि भूमि पूजन के लिए राजस्थान के जयपुर से चांदी का कलश लाया गया था। काशी और मिथिला के आचार्यों की विशेष देखरेख में भूमि पूजन संपन्न किया गया। मंदिर के निर्माण पर करीब 882 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंदिर का निर्माण एक साल के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

67 एकड़ में बनने वाले माता जानकी मंदिर का निर्माण अयोध्या श्रीराम मंदिर की तर्ज पर लाल पत्थर से किया जाएगा, जिसकी आयु एक हजार वर्ष से अधिक होती है। परिसर के अंदर मंदिर निर्माण के अलावा ऑडिटोरियम, यज्ञ मंडप, जानकी कुंड का सौंदर्यीकरण, मंदिर परिक्रमा पथ, लवकुश वाटिका, सीता वाटिका, परकोटा, कैफेटेरिया और पार्किंग आदि का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही माता जानकी मंदिर सिर्फ एक धाम नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाएगा।