7 Views
अयोध्या : श्रीराम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष के अनुसार इस साल अक्टूबर के अंत तक शेष बचे कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। अब केवल मंदिर के तीनों तलों पर फिनिशिंग कार्य के साथ पत्थरों की घिसाई और रगड़ाई का काम चल रहा है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में बने 6 अन्य देवी-देवताओं के मंदिर के साथ ही शेषावतार मंदिर औऱ कुबेर टीले का काम भी अंतिर चरण में हैं। इस स्थलों को 15 अक्टूबर तक दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा।
मंदिर के भव्य परकोटा का काम भी समाप्ति की ओर है । लोअर प्लिंथ में 90 म्यूरल लगने हैं, जिसमें से 85 बनकर तैयार होकर अयोध्या आ चुके हैं। थ्री-डी तकनीक से रामकथा को दर्शाने वाले म्यूरल्स (भित्ति चित्र) का निर्माण जल्द पूरा कराने की योजना बनाई जा रही है।