बिहार में बक्सर का राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर रहस्यों से भरा है, जहां मूर्तियां आपस में बातें करती हैं। ये मंदिर प्रसिद्ध तांत्रिक भवानी मिश्र ने बनवाया था। कहा जाता है कि देवी की सभी मूर्तियों को स्थापित करने के बाद भवानी मिश्र ने देवी की कठोर साधना की, जिसके बाद सभी मूर्तियां जागृत हो गयीं और तब से लेकर आज तक मंदिर में देवी की मूर्तियां रात में या फिर किसी विशेष अनुष्ठान पर आपस में बातचीत करती है। इन रहस्यों को वैज्ञानिक भी आज तक ना सुलझा सके हैं कि ये आवाज कहां से आती हैं और इसके पीछे का रहस्य क्या है ?
स्थानीय निवासयों के अनुसार ये मंदिर 400 वर्ष पुराना है। उनका कहना है कि मध्य-रात्रि में जब चारों ओर सन्नाटा पसर जाता है तब यहां किसी के बोलने और फुसफुसाने की आवाजें सुनाई देती हैं। यहां से उस वक्त गुजरने वाले लोग इस आवाज को सुन सकते है। हालाँकि इस रहस्य को सुलझाने वैज्ञानिक कई बार गए कि अंदर किसी के न होने के बावजूद भी यहां कुछ आवाज गूंजती रहती हैं। खैर, मंदिर में त्रिपुर सुंदरी के साथ देवी बगलामुखी, माता तारा और पांच भैरवों (दत्तात्रेय भैरव, अन्नपूर्णा भैरव, बटुक भैरव, काल भैरव और मातंगी भैरव) की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं। इसी कारण यह मंदिर तंत्र साधना करने वाले साधकों के लिए एक प्रमुख स्थान है। नवरात्रि के दौरान ये मंदिर और अधिक शक्तियों से ऊर्जावान हो जाता है।