केदारनाथ धाम : बिजली आपूर्ति में बड़े सुधार की तैयारी
उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है। 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे लेकिन इस दौरान इस क्षेत्र में श्रद्धालु सुविधाओं को विकसित करने का अगला चरण शुरू हो जाएगा । इस बार बारी है धाम और आसपास के क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुधारने की। इसके लिए यूपीसीएल ने यहां 33 केवी का सब-स्टेशन बनाने की तैयारी कर ली है जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। इसके बनने के बाद धाम क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में अच्छा सुधार होगा। दरअसल, यात्रा के दौरान बढ़ती हुई विद्युत मांग को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) आधुनिक बिजलीघर तैयार करवाएगा।
यह बिजलीघर केदारनाथ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को अधिक स्थिर बनाएगा और प्रतिकूल मौसम या आपातकालीन परिस्थितियों में भी तुरंत विद्युत बहाली संभव हो सकेगी। इससे न सिर्फ स्थानीय उपभोक्ताओं बल्कि यहां ठहरे हुए तीर्थयात्रियों को भी निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी। परियोजना के तहत अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित 33/11 केवी बिजलीघर स्थापित किया जा रहा है, जिसकी कुल क्षमता 2x5 एमवीए होगी।
यह बिजलीघर आधुनिक सुरक्षा उपकरणों, उन्नत नियंत्रण प्रणाली और उच्च क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मरों से सुसज्जित होगा। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार के अनुसार केदारनाथ धाम प्रदेश की धार्मिक आस्था का मुख्य केंद्र है और प्रदेश सरकार चाहती है कि दुर्गम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक आधुनिक विद्युत सुविधाएं यथाशीघ्र पहुंचाई जाएं।