217 Views
कोरोना वायरस के साए में देश आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मना रहा है. देश हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उल्लास में डूबा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के अंत में जय श्री कृ्ष्ण भी लिखा है. गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस की महामारी का साया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भी पड़ा है. मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर उल्लास भी पहले की ही तरह नजर आ रहा है. सजावट और अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं, लेकिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु न पहुंच जाएं, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.