455 Views
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है. वैष्णो माता के भक्तों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती कि उन्हें माता के दरबार में हाजिरी लगाने का फिर मौका मिल सकता है. कोरोना वायरस महामारी के चलते करीब 5 महीने से स्थगित वैष्णो देवी की यात्रा आज यानी 16 अगस्त से फिर शुरू होने जा रही है. हालांकि महामारी के दौर में वैष्णो देवी यात्रा में कई बदलाव किए गए हैं. पहले सप्ताह में हर रोज अधिकतम 2,000 तीर्थयात्रियों की सीमा तय की गई है, जिनमें से 1,900 यात्री जम्मू-कश्मीर और शेष 100 यात्री बाहर के होंगे. जम्मू-कश्मीर में कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा 18 मार्च को निलंबित की गई थी.
रविवार को वैष्णो देवी की यात्रा का पहला दिन है. पहले दिन के कारण श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम है. लेकिन उनको भी नियमों का पालन करके ही आगे जाना पड़ रहा है. वैष्णो देवी के दरबार जाने के लिए श्रद्धालुओं को मास्क पहनना जरूरी है और साथ ही जो श्रद्धालु बाहरी राज्यों से आएंगे उनका कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा. वहीं जो जम्मू-कश्मीर के कोरोना के रेड जोन से आने वाले श्रद्धालु होंगे, उनका भी कोरोना टेस्ट होगा.