Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में कोरोना से 941 मरीजों की हुई मौत, एक दिन में आए 58 हजार नए केस

 
भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 941 मरीजों की मौत से कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या देश में 50921 हो गई है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 26,47,664 हो गई है. और 19 लाख 19 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
 
मृत्यु दर गिरकर 1.92% हुई
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है. मृत्यु दर भी गिर कर 1.92% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 25.56% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 72.51% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
 
देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है और अब तक 2.95 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना छह लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है.