कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में इस महामारी के 55,079 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, COVID-19 के कारण बीते 24 घंटे में 876 मरीजों की जान चली गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27 लाख 2 हजार 742 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या गिरकर 6 लाख 73 एक्टिव हो गई और 19 लाख 77 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
मृत्यु दर गिरकर 1.91% हुई
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है. मृत्यु दर भी गिर कर 1.91% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 24.90% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 73.17% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है और अब तक 3 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है.