197 Views
कोरोना के संक्रमण ने सबकुछ बदल दिया। वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण की डर से देश के सभी मंदिरों को एहतियातन बंद कर दिया गया था। इस बीच केरल के सबरीमाला में भगवान अय्यप्पा मंदिर में पूजा सोमवार सुबह शुरू हुई। मंदिर को मासिक पूजा के लिए रविवार को ही खोल दिया गया था। यह मासिक पूजा मलयालम महीने चिंगम में पांच दिनों तक चलती है।
COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार, भक्तों के प्रवेश पर रोक जारी रहेगी। मंदिर मासिक पूजा के बाद 21 अगस्त की शाम को बंद हो जाएगा।