159 Views
मध्यप्रदेश के उज्जैन में गणेश उत्सव के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना, चल समारोह के प्रदर्शन एवं जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा।
जिला दंडाधिकारी ने गणेश उत्सव के त्यौहार के दौरान कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना, प्रदर्शन एवं चल समारोह निकालने पर रोक लगा दी है
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गणेश उत्सव के दौरान सार्वजनिक रूप से मूर्ति की स्थापना एवं सामूहिक पूजा-अर्चना पर रोक रहेगी। लोग केवल अपने घरों में रहकर पूजन-अर्चन कर सकेंगे।