143 Views
जयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने 7 सितंबर से प्रदेश में सभी मंदिरों को खोलने की मंजूरी दे रखी है। लेकिन, जयपुर का प्रसिद्ध मोती डूंगरी मंदिर 7 सितंबर से नहीं खुलेगा। मोती डूंगरी मंदिर 18 सितंबर से भक्तों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत चल रही तैयारियों के कारण यह फैसला लिया गया। सभी तैयारियां पूरी होने के बाद ही 18 सिंतबर को मंदिर को खोला जाएगा।
झारखंड महादेव का मंदिर 30 सितंबर से खुलेगा: प्रसिद्ध झारखंड महादेव का मंदिर भी 7 की जगह 30 सितंबर को खोला जाएगा। झारखंड महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।