Sanskar
Related News

पिशाच मोचन कुंड पर श्राद्ध कर्म पर प्रशासन ने रोक लगाई

अश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से अमावस्या तक 15 दिन तक पितृ पक्ष रहेगा। बुधवार से इसकी शुरुआत हो गई है। काशी के पिशाच मोचन कुंड और गंगा घाटों पर पिंडदान, श्राद्ध, तर्पण करने वाले लोग नहीं पहुंचे। जिला प्रशासन ने इस बार 15 दिन तक किसी भी आयोजन पर रोक लगा दी है। 15 दिन के मेले में डेढ़ लाख लोग यहां आते थे। इस बार तो एक आदमी यहां नहीं आया। जिला प्रशासन ने पुलिसकर्मियों को भी कुंड पर तैनात कर दिया है। काशी के पंडा ने बताया कि जमा पैसों से ही अभी खाया जा रहा है। ज्यादा दिन तक ऐसी नौबत रही तो कोई दूसरा काम करना होगा। पितृ पक्ष में यजमान अच्छा खासा दान करते थे। आमदनी अच्छी होती थी। ऑनलाइन श्राद्ध पर हर कोई विश्वास नहीं करता है। इसका प्रचलन यहां न के बराबर है।

वाराणसी के पिशाच मोचन कुण्ड पर देश के कोने कोने से लोग आकर अपने पूर्वजों के लिए पिंड दान करते हैं।मान्यता है कि जो पूर्वज अकाल मृत्यु को प्राप्त हो चुके होते है, उनको पित्र पक्ष में काला तिल और जल का दान दिया जाता है। पितरों की आत्मिक शांति के लिए तिल और जल से तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करते हैं।