252 Views
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार देर शाम को कजाकपुरा स्थित बाबा श्री लाट भैरव जी का विवाह सम्पन्न कराया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी से विवाह की सारी परम्पराओं का निर्वहन किया गया।प्रत्येक वर्ष श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में होने वाले इस भव्य आयोजन के सभी रश्मों को सीमित दायरे में प्रशासनिक गाइडलाइन के अंतर्गत ही निभाया गया।
इस बार मंदिर प्रांगण में केवल पांच लोगों के द्वारा ही अनुष्ठान किया गया। बाबा से कोरोना से मुक्ति की कामना की गई। दर्शनार्थियों को बाहर से ही दर्शन प्राप्त हुआ, गर्भ गृह मे जाने पर रोक लगा दी गई थी।