172 Views
हिमाचल प्रदेश में 10 सितंबर से बाबा बालकनाथ, चिंतपूर्णी, नैनादेवी, बज्रेश्वरी देवी, बाला सुंदरी, भीमाकाली, ज्वालाजी समेत कई अन्य बड़े मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने की भी अनुमति दी गई। हालांकि इन मंदिरों का संचालन भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से जारी होने वाले दिशा-निर्देश के अनुसार होगा। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मंदिरों को बंद कर दिया गया था। हालांकि चिंतपूर्णी मंदिर ने स्पीड पोस्ट और आॅनलाइन प्रसाद मंगाने की सुविधा लोगों को दी थी।