Sanskar
Related News

जागेश्वर धाम में बाहरी श्रद्धालुओं के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को 96 घंटे पहले जारी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी। यह फैसला यहां जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को पूजा और ऑनलाइन दर्शन के लिए रसीद लेनी होगी।
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी और जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मंदिर समिति की बैठक और क्षेत्रीय जनता की मांग के आधार पर जागेश्वर मंदिर समूह को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए अगले स्तर पर खोलने पर चर्चा की गई तथा इस संबंध में कई निर्णय लिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जागेश्वर मंदिर समूह को उत्तराखंडवासियों (जिनके पास संबंधित दस्तावेज हों) के लिए खोलने और उत्तराखंड से बाहर के प्रदेशों के श्रद्धालुओं को केंद्र और राज्य सरकार से जारी निर्देशों के क्रम में 96 घंटे पहले जारी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से पेश करनी होगी।