112 Views
कोरोना के चलते 5 महीने से बंद त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर (बड़ा त्रिलोकपुर) में 10 सितंबर से भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए ई-पास लेना जरूरी होगा। 9 सितंबर से वेबसाइट https://covid19epass.hp.gov.in/ पर पास बनवा सकते हैं। एक व्यक्ति को एक ही पास मिलेगा।
65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती व 10 साल के कम उम्र के बच्चाें काे लाइन में खड़े हाेने और मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। हरियाणा की सीमा से सटे हिमाचल के सिरमौर जिले में बने इस मंदिर में हरियाणा से हजारों श्रद्धालु जाते हैं। कोरोना के चलते इस बार यहां मार्च में चैत्र मेला भी नहीं लगा था।
मंदिर में दर्शन के लिए ये नियम
- 10 से 15 सितंबर तक त्रिलोकपुर में सिर्फ ई-पास के माध्यम से प्रवेश हाेगा।
- फेसकवर व मास्क का प्रयाेग करने पर ही भक्ताें काे प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
- मंदिर में न प्रसाद लिया जाएगा और न दिया जाएगा।
- भक्ताें काे 6 फीट की दूरी बनाना जरूरी है।
- प्रार्थना करने के लिए घर से कपड़ा व मैट लाना जरूरी है।
- अगर किसी व्यक्ति में काेराेना के लक्षण दिखेंगे ताे चिकित्सा अधिकारी उसी वक्त व्यक्ति की जांच करेंगे।
- मंदिर में मुंडन व भक्ति गीत नहीं हाेगा। इसके अलावा हवन या बड़ी सभाअाें काे करने की अनुमति भी नहीं हाेगी।
- मंदिर परिसर में रात में रहने की अनुमति नहीं है।
- मंदिर के गर्भगृह व गर्भ जून में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।