129 Views
केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में सेना की भागीदारी अहम साबित हो रही है। वर्ष 2015 में जहां सेना के एमआई-26 हेलीकॉप्टर से गौचर से टनों भारी मशीनें केदारनाथ पहुंचाई गई थीं। इस बार अमेरिका में निर्मित भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी भरकम मशीनें केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए पहुंचाई जाएंगी। यह हेलीकॉप्टर एक बार में 12 टन सामान ले जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ पुनर्निर्माण का दूसरा चरण अक्तूबर से शुरू होने वाला है। इन निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए भारी भरकम मशीनों का उपयोग होना है, जो बीते एक वर्ष से ये मशीनें गौचर में रखी गई हैं।
भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से पोकलैंड, डंपर, हाइड्रा, जेसीबी आदि भारी भरकम मशीनों को केदारनाथ पहुंचाया जाएगा।