Sanskar
Related News

जानिए विश्व शांति सर्व पितृ मोक्ष महायज्ञ कब और कहां ?, भाग लेने के लिए करें ऐसे संपर्क

पितृ पक्ष शुरू हो चुके हैं. पितृ पक्ष में सनातन धर्म के लोग अपने पितरों की पूजा और पिंडदान करते हैं. भारतीय धर्मशास्त्र और कर्मकांड के अनुसार पितर देव स्वरूप होते हैं. इस पक्ष में पितरों के निमित्त दान, तर्पण, श्राद्ध के रूप में श्रद्धापूर्वक जरूर करना चाहिए. पितरों का कर्ज चुकाना एक जीवन में तो संभव ही नहीं हो पाता लेकिन उनके द्वारा संसार त्याग कर चले जाने के बाद भी श्राद्ध करते रहने से उनका ऋण चुकाया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि इससे उनके पूर्वजों का आशीर्वाद उन पर पूरे परिवार सहित बना रहेगा और सभी प्रकार के रोग व शोक से उनकी रक्षा होगी. 

शास्त्रों में ऐसा उल्लेख है कि पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए यज्ञ किया जाता है. इस यज्ञ से न सिर्फ पितरों को शांति मिलती है बल्कि परिवार वालों को भी संतुष्टि मिलती है. यही देखते हुए नेशन सेवियर आर्गेनाईजेशन द्वारा विश्व शांति सर्व पितृ मोक्ष महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है. इस आयोजन में 84 लाख योनियों के पितृ शांति हेतु यज्ञ होगा. इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए वैदिक ब्राह्मण वेदों की ऋचाओं द्वारा उत्तर भारत पद्धति से यज्ञ करेंगे. इस यज्ञ का प्रभाव अत्यंत लाभकारी है. साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बीमारियों को ठीक करता है. इसके अलावा वातावण में शुद्धता लाता है. आपको बता दें, यह महायज्ञ 21 सितंबर से 27 सितंबर तक कालिंदी गौशाला, यमुना तट, ग्यासपुर, सराय काले खां, नई दिल्ली में आयोजित होगा. यदि आप इस महायज्ञ का भाग लेना चाहते है तो कार्यभारी पकंज चुतर्वेदी, मो. 9811420432 और नीरज सारस्वत, मो. 9555172279 से संपर्क करें.