113 Views
दूसरे चरण में आज से ब्लू और पिंक लाइन पर भी मेट्रो सेवाएं शुरू हो गईं। इससे पहले सभी स्टेशनों पर मंगलवार शाम तक कोविड प्रोटोकॉल संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया, जिनका सख्ती से पालन करना होगा।
दोनों लाइनों पर करीब 123 किलोमीटर के दायरे में 96 (ब्लू पर 58, पिंक-38) स्टेशनों में से नौ इंटरचेंज हैं। सभी इंटरचेंज पर मेट्रो पहले से करीब 30 सेकेंड अधिक रुकेगी। सुबह 7 बजे से 11 बजे और शाम चार से रात आठ बजे तक दो शिफ्ट में ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा/ वैशाली) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) पर 171 दिन बाद यात्रियों को मेट्रो में सफर का मौका मिल सकेगा।