Sanskar
Related News

केरल का सबरीमाला मंदिर दीपावली के बाद खुलेगा

केरल के सबसे चर्चित सबरीमाला मंदिर को दीपावली के बाद ही आम लोगों के लिए खोलने की सहमति बनी है। राज्य के धर्मस्व विभाग ने ये स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिलहाल मंदिर में आम श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे। दीपावली के बाद 16 नवंबर से मंदिर खुल सकता है। मंदिर में दर्शन शुरू करने को लेकर एक विशेष समिति ने कुछ सुझाव दिए हैं। इन पर अमल हुआ तो ये किसी भी मंदिर में दर्शन करने की सबसे सख्त गाइडलाइन हो सकती है।

हालांकि, अभी मंदिर का प्रबंधन देखने वाला त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड इसे लेकर कुछ स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है। लेकिन, बोर्ड के मुताबिक समिति ने सरकार को अपने प्रस्ताव भेजे हैं, जिन पर सरकार विचार करने के बाद फैसला लेगी। अगर ये नियम लागू होते हैं तो यहां दर्शन करने वाले हर श्रद्धालु को करीब 24 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। 14 दिन दर्शन से पहले और 10 दिन दर्शन के बाद।

केरल का धर्मस्व और सांस्कृतिक विभाग इस बात को लेकर स्पष्ट कर चुका है कि अभी मंदिर में जो पूजाएं हो रही हैं, उसमें किसी को प्रवेश नहीं दिया जाता है। 16 से 21 सितंबर तक मंदिर को मासिक पूजा के लिए खोला जाएगा, लेकिन अभी इसमें किसी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं मिलेगा।