Sanskar
Related News

181 दिन बाद आज खुलेगा ‘बाबा का दरबार'

कोरोना संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च से भक्तों के लिए बंद बाबा बालेश्वर नाथ का दरबार 181 दिन बाद आज से खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही बगल में स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर व महर्षि भृगु मंदिर का द्वार भी श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। मंदिर कमेटियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही मंदिर में आएं। मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं तथा मंदिर के अंदर या गेट के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन अवश्य करें।

बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय चौधरी डब्लू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से मंदिर का मुख्य द्वार बंद रहा। शासन-प्रशासन के निर्देश पर 21 सितम्बर यानि आज से मंदिर श्रद्धालुओं के खुलेगा। बताया कि हमेशा की तरह बाबा की पांच समय की आरती भोर के चार बजे व छह बजे, दोपहर एक बजे, शाम चार बजे और रात के नौ बजे होगी। हालांकि इसमें सीमित पुजारी व मंदिर समिति के सदस्य ही रहेंगे। अन्य श्रद्धालुओं को फिलहाल इसमें शामिल होने से परहेज करना है। बाबा के भक्तों से अपील भी की कि दर्शन-पूजन के लिए आते समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। गर्भगृह या परिसर में भीड़ कत्तई न लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस पर नजर रखने के लिए प्रबंध समिति के सदस्य जरूर रहेंगे लेकिन हम सभी को खुद से कोरोना सम्बंधी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा।

उधर, हनुमान गढ़ी मंदिर व महर्षि भृगु मंदिर भी श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए 21 सितम्बर से खोल दिया जाएगा। यहां भी मंदिर कमेटियों ने मास्क पहनकर आने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है।