श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अन्य राज्यों से आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ाकर एक हजार प्रतिदिन कर दी है। इसके साथ ही दिव्य अटका आरती में शामिल होने की भी अनुमति दी है। मगर इसके लिए ऑनलाइन और करंट बुकिंग करवानी होगी। यह जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने दी।
उन्होंने जारी आदेश में बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले भक्तों की आमद को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु मां के दर्शनों का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया अब दिव्य अटका आरती में भी श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन और करंट बुकिंग करवानी होगी।
अटका स्थल पर करीब 300 श्रद्धालु एक ही समय शामिल सकते हैं, मगर कोरोना महामारी के चलते फिलहाल 90 भक्तों को ही बैठने की इजाजत दी गई है। इस दौरान विशेष सामाजिक दूरी रखना और मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। दूसरी ओर श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी भवन के साथ ही आधार शिविर कटरा में यात्रियों के लिए डॉरमेट्री सुविधा भी गत दिनों शुरू कर दी है।
कोरोना महामारी के चलते बंद मां वैष्णो देवी की पवित्र यात्रा 16 अगस्त से शुरू हुई है, जिसके बाद भक्तों की आमद को देखते हुए उनकी संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।