आने वाले दिनों में यदि गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक की सड़क पर गुजरना होगा तो पुरानी काशी की ऐतिहासिक छवि नजरों में होगी। इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने योजना तैयार कर ली है, जिसका अनुमानित बजट एक करोड़ा का है। सड़क के दोनों किनारों का विकास थीम पर आधारित होगा, जो काशी के महत्व को मन-मस्तिष्क पर रेखांकित करेगा। फसाड के तहत एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद विकास प्राधिकरण ने जताई है।
अब तक शहर की छह सड़कों पर थीम आधारित विकास कार्य किया जा रहा है लेकिन धार्मिक महत्ता को देखते हुए गोदौलिया-दशाश्वमेध घाट मार्ग पर अलग से मंथन हो रहा है। सड़क के दोनों तरफ मकानों व दुकानों की प्लास्टर की नक्काशी समेत रंगाई-पुताई एक तरह की होगी। साइन बोर्ड भी एक तरह के लगाए जाएंगे। जिसकी साइज से लेकर रंग व स्वरूप एक समान होंगे। इस योजना का डेमो तैयार हो गया है जिसका अवलोकन वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राहुल पांडेय ने कर लिया है।