118 Views
देश ही नहीं दुनियाभर में कोरोनावायरस का प्रकोप फैला हुआ है। संकट और महामारी के बीच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित श्री विश्वनाथ मन्दिर आम लोगों के लिए बुधवार को खोल दिया गया है। हालांकि दर्शन के समय सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्क्रीनिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
पीआरओ राजेश सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 3 बजे से 7 बजे तक ही मंदिर दर्शन पूजन के लिए खोला जाएगा। कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार सभी तैयारियां कर ली गई हैं। किसी को भी बिना मास्क प्रवेश की इजाजत नहीं है।