श्री काशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव, संकटमोचन, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के बाद दुर्गाकुंड स्थित मां कूष्मांडा का दरबार भी आज से आम दर्शनार्थियों के लिए खुल गया। छह महीने सें अधिक दिनों के बाद श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन पूजन किए।
दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर का कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गए थे। गुरुवार को मंदिर प्रबंधन की बैठक में मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया था। आज सुबह छह बजे मंदिर का कपाट आरती के साथ खुल गया।
अब दोपहर 12 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसके उपरांत दो बजे से रात्रि नौ बजे तक मंदिर का पट भक्तों के लिए खुला रहेगा। मंदिर में दर्शन-पूजन और प्रवेश के दौरान शासन और प्रशासन की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा। बिना मास्क किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के प्रसाद, माला-फूल चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी।