Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में 1181 लोगों की मौत, 86821 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 लाख 12 हजार 585 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 821 नए मरीज मिले. बुधवार को 1181 लोगों की मौत हुई. इसके बाद मरने वालों की संख्या 98 हजार 678 हो गई है. 24 घंटे में 80,419 लोग रिकवर हुए. अब तक कोरोना से कुल 52 लाख 73 हजार 202 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 9 लाख 40 हजार 705 एक्टिव केस हैं.

सितंबर का महीना बेहद बुरा
भारत में सितंबर महीने में 41 फीसदी नए केस सामने आए. वहीं 34 फीसदी लोगों की मौत हो गई. इनमें से 33,255 लोगों की मौत (33.7 फीसदी) सितंबर महीने हुई है. अगस्त महीने में 28,859, जुलाई में 19,122 और जून में 11,988 और मई में 4267 लोगों ने कोविड की वजह से दम तोड़ा था.

सितंबर महीने में कोरोना वायरस के 26.24 लाख केस मिले हैं जो कुल केसों की संख्या का 41 फीसदी है. पिछले महीने अगस्त में कोरोना वायरस के 19.87 लाख केस मिले थे. भारत में अभी एक्टिव केसों की संख्या 9.47 लाख है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा तीसरा राज्य हो गया है, जहां कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.