Sanskar
Related News

रोजगार में बरकत के लिए करें आज के दिन मां वैभव लक्ष्मी का ये विशेष मंत्र

शुक्रवार का दिन मां वैभव लक्ष्मी की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है. इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा व उपवास किया जाता है. मान्यता है कि माता लक्ष्मी के व्रत व पूजा करने वाले लोगों को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती और घर में सुख-शांति का वास होता है. इसके अलावा शुक्रवार को मां वैभव लक्ष्मी पूजन के साथ ही विशेष मंत्रों का उच्चारण करने से मां शीघ्र प्रसन्न होती हैं. इनकी भक्ति करने से आयु में वृद्धि के साथ ही समाज में सम्मान की प्राप्ति होती है. मां वैभव लक्ष्मी की आराधना करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है. आइए आपको बताते हैं मां वैभव लक्ष्मी व्रत व पूजन की विधि व विशेष मंत्र.

शुक्रवार को मां वैभव लक्ष्मी की आराधना के लिए करें ये काम

-सूर्य के उदय होने से पहले जगकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.
-देवी लक्ष्मी को सफेद रंग प्रिय है इसलिए संभव हो तो सफेद रंग के वस्त्र धारण करें.
-माता की पूजा करते समय पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें.
-एक चौकी पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाकर उस पर माता का आसन लगाएं.
-देवी लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर, जो भी आपने चौकी पर स्थापित की हो, उसके समक्ष चावल का ढेर रखें. उस पर तांबे के पात्र में शुद्ध जल भर कर रखें.
-अब दीपक प्रज्वलित करें, धूप आदि जलाएं.
-पूजा के दौरान मां को सफेद पुष्प और सफेद चंदन अर्पित करें.
-अब माता लक्ष्मी की आरती करें व व्रत धारण किया है तो व्रत कथा का श्रवण-मनन अवश्य करें.
-मां के शुभ मंत्रों का जाप श्रद्धापूर्वक करें.
-शुक्रवार को माता लक्ष्मी का उपवास करने वाले लोगों को एक समय भोजन ग्रहण करना चाहिए.
-नमक का सेवन बिल्कुल न करें. इस दिन माता को खीर का भोग लगाकर खुद भी जरूर खाएं.

इसे भी पढ़ेंः ऐसे घरों में नहीं होता है मां लक्ष्मी का वास, जानें सही पूजा विधि

मां वैभव लक्ष्मी के मंत्र
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने व उनका आशीर्वाद पाने के लिए इन मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है.

-सुख-समृद्धि मंत्र
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

-रोजगार में बरकत के लिए मंत्र
यत्राभ्याग वदानमान चरणं प्रक्षालनं भोजनं सत्सेवां पितृ देवा अर्चनम् विधि सत्यं गवां पालनम
धान्यांनामपि सग्रहो न कलहश्चिता तृरूपा प्रिया: दृष्टां प्रहा हरि वसामि कमला तस्मिन ग्रहे निष्फला:

देवी लक्ष्मी के सरल मंत्र
इन मंत्रों का रोजाना जाप करने से माता की कृपादृष्टि भक्त पर जल्द होती है.
- ॐ महालक्ष्म्यै नमः
- श्री महालक्ष्म्यै नमः

-देवी लक्ष्मी के शीघ्र फलदाई व उच्चारण में कठिन मंत्र
- ऊँ श्रीं श्रियै नमः
- श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा
- ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्म्यै नमः