234 Views
इस बार शारदीय नवरात्रि पर हरसिद्धि में भक्ति भी महंगी हो जाएगी। मंदिर प्रबंध समिति ने परिसर में स्थित दीपमालिकाओं को प्रज्जवलित कराने की दान राशि 1000 रुपए बढ़ा दी है। इसके लिए 2100 रुपए मंदिर को दान देना होता था लेकिन अब यह राशि 3100 रुपए कर दी गई है। सामान्य दिनों में दीपमालिका की दान राशि भी 500 रुपए से बढ़ा कर 700 रुपए कर दी गई है।
शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होगी। गुरुवार रात हुई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में एसडीएम आरएम त्रिपाठी की मौजूदगी में पुजारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। मंदिर की दुकानों के किराएदारों की किराया राशि भी 1000 रुपए से बढ़ा कर 1200 रुपए कर दी गई। इससे समिति को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।