144 Views
भारत की कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 1,069 मौतों के साथ वायरस के मरने वालों की संख्या ने 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. संक्रमितों की संख्या 64,73,545 तक पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 79,476 नए मामलों के साथ कुल 9,44,996 सक्रिय मामले हैं जबकि 54,27,707 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,00,842 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, कोविड-19 के मामलों में पहले की तुलना में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 81 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, जो गुरुवार के मुकाबले कम थे और आज के आंकड़े शुक्रवार के मुकाबले कम हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,591 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 15,591 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,513 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 424 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 37,480 हो गई है. विभाग ने कहा कि वहीं 13,294 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गई है.
गुजरात में कोविड-19 के 1,310 नए केस, 15 की मौत
अहमदाबाद. गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,310 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,055 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 15 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल तादाद 3,478 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,250 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी गई है, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,19,815 हो गई है.
झारखंड में संक्रमण के 736 नए मामले, कुल संख्या 85400 हुई
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 729 हो गई. संक्रमण के 729 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85400 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 85400 संक्रमितों में से 73428 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 11243 अन्य मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 729 अन्य की मौत हो चुकी है.