140 Views
अयोध्या में भूमिपूजन के बाद जब से राममंदिर निर्माण शुरू हुआ है तब से बड़ी संख्या में रामभक्त श्रद्घानुसार रामलला को अलग-अलग भेंट चढ़ा रहे हैं। अब तक मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपये का चढ़ावा आ चुका है।
बुधवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम् से 4500 किलोमीटर की यात्रा कर लाया गया एक 613 किलो का घंटा रामलला को भेंट किया गया है। इस घंटे की खास बात है कि इसकी ध्वनि कई किलोमीटर तक सुनाई देती है। इसे लीगल राइट काउंसिल ने भेंट किया है।
दरअसल, 17 सितंबर को रामेश्वरम् से निकली राम रथयात्रा 21 दिन में 10 राज्यों से होकर बुधवार को अयोध्या पहुंच गई। यात्रा में कुल 18 लोग शामिल थे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में पूजन के बाद तमिलनाडु की महिला राजलक्ष्मी मांडा ने राम मंदिर ट्रस्ट को घंटा भेंट किया।