139 Views
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब 69 लाख 6 हजार 152 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70 हजार 496 नए मामले मिले. 24 घंटे में 964 लोगों की जान गई. मरने वालों की कुल संख्या अब तक 1 लाख 6 हजार 490 हो चुकी है. गुरुवार को 77,248 लोग रिकवर हुए. अब तक 59 लाख 6 हजार 69 मरीज रिकवर हो चुके हैं. देश के एक्टिव केस में कमी आई है. ऐसे मरीजों की संख्या फिलहाल 8 लाख 93 हजार 592 है.
ICMR के मुताबिक, 8 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8 करोड़ 44 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में एक्टिव केस
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.54% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 13% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 85% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.