Sanskar
Related News

नवरात्रि में करें देवी कामाख्‍या के दर्शन, खुल गया है अद्भुत मंदिर

नवरात्रि 17 अक्टूबर से लग रही है। नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा की पूजा करते हैं और मंदिर में दर्शन और आरती करने जाते हैं। लेकिन कोरोना काल के चलते इस बाद मंदिरों में दर्शन के लिए जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा। कोरोना काल में बंद असम के गुवाहाटी में स्थित कामाख्‍या मंदिर गत रविवार से भक्‍तों के लिए खुल गया है। हालांकि अभी मंदिर के आंतरिक गर्भ गृह को भक्‍तों के लिए बंद रखा गया है। कामाख्या देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह शक्तिपीठ बहुत ही प्रसिद्ध और चमत्कारी है। इस मंदिर को अघोरियों और तांत्रिकों का गढ़ माना जाता है। असम की राजधानी गुवाहाटी से दिसपुर से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित यह शक्तिपीठ नीलांचल पर्वत से 10 किलोमीटर दूर है।

कोरोना काल में मंदिर आने से पहले जान लें नियम

कामाख्‍या मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्‍तों को पहले कोरोन टेस्‍ट कराना होगा. केवल वही भक्त दर्शन कर सकेंगे जिनके पास तीन दिन पहले तक की कोरोना रिपोर्ट है। जानकारी के मुताबिक देवालय कॉप्‍लेक्‍स का गेट सामान्‍य दिनों में सुबह 8 बजे से सूर्यास्‍त तक भक्‍तों के लिए खुला रहेगा। वहीं दुर्गा पूजा के दौरान इसका समय बदल भी सकता है। मंदिर में देवी मां के दर्शन के लिए आने वाले भक्‍तों की थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी और सभी के लिए मास्‍क लगाना जरूरी होगा।