Sanskar
Related News

कोरोना काल में पश्चिम बंगाल में सजेंगे दुर्गा पूजा पंडाल, लेकिन ध्यान में रखें ये गाइडलाइंस

नवरात्रि इस बार 17 अक्टूबर को पड़ रही है। कोरोनावायरस के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार राज्य में हर साल नवरात्रि में होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने पूजा आयोजकों और पंडाल में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार ने पूजा समितियों के लिए लाभ की भी घोषणा की है। इसमें निशुल्क फायर ब्रिगेड सेवा, निगमों और पंचायतों को कर में छूट, पूजा आयोजकों और बिजली पर 50 फीसदी की छूट शामिल हैं। दुर्गा पूजा का आयोजन 22 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक होगा।

दुर्गा पूजा के लिए दिशा-निर्देश
1. विशाल खुले पंडाल- राज्य सरकार ने सभी आयोजकों को विशाल और खुले पूजा पंडालों को लगाने का निर्देश दिया है। जिसमें सभी जगह से श्रृद्धालुओं के आने और जाने का रास्ता हो।

2. मास्क और हैंड सैनिटाइजर-  श्रृद्धालुओं के बिना मास्क के पंडाल में जाने पर रोक रहेगी। वहीं, आयोजकों को भरपूर्ण मात्रा में हैंड सैनिटाइजर का इंतजाम करना होगा। पूजा पंडाल में प्रवेश करने से पहले सभी श्रृद्धालुओं को सैनिटाइज करने को कहा गया है।


3. पूजा अनुष्ठानों का आयोजन- पूजा के दौरान पुष्पांजलि, सिंदूर खेला और प्रसाद जैसे पूजा अनुष्ठानों का आयोजन छोटे समूहों में किया जाने के निर्देश जारी हुए हैं। भजन-कीर्तन के लिए पुजारी को माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने को कहा है ताकि श्रद्धालु उचित दूरी बनाकर इन्हें सुन सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। स्टॉल पर भीड़ जमा न हो इसलिए श्रद्धालुओं को फूल और प्रसाद घर से ही लाने को कहा है।